T20 Ka Baap Kaun Hai ?|T20 का बाप कौन है ?

इस साल सबसे आईपीएल का सीजन शुरू हुआ है तब से अलग-अलग लोग जो है गूगल पर सर्च किए जा रहे हैं कि T20 Ka Baap Kaun Hai | तो आज हम इसी सवाल का जवाब देखेंगे और साथ में क्रिकेट के रिलेटेड को भी कुछ रोमांचित करने वाली जानकारी आपको यह पढ़ने को मिलेगी |

T20 Ka Baap Kaun Hai ?

T20 Ka Baap Kaun Hai
T20 Ka Baap Kaun Hai

जब से IPL सुरु हो गया है तब से लोगो के मन मे अलग अलग सवाल आते है | ऐसा हि एक सवाल लोगो के द्वारा बहुत सर्च किया जथा है , T20 Ka Baap Kaun Hai ? हम इस आर्टिकल में जानेंगेइस सवाल का जवाब |पुरे देश मे t20 को देखना बहुत हि पसंद करते है | t20 में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी होती है जिसे देखने में बहुत मजा आता है ।

T20 के खेल मे लंबे लंबे छक्के देखने को मिलते हैं , उसके साथ बॉलर भी गजब का परफॉर्मेंस देते है । तो t20 खेल लोगो मे बहुत चर्चा का विषय है , कोसा खिलाडी बेस्ट है उसे लेकर लोग आपसा मे बहस भी करते है | आज हम इस आर्टिकल में T20 का बाप कौन है ? इस पर चर्चा करेंगे |

T20 ka baap kaun hai? | T20 का बाप कौन है ?

T20 ka baap विराट कोहली है |इस के कारण भी हम जानेगे ,  विराट कोहली ने अभी तक  के खेल मे 4008 रन T20 में बनाये हैं , ये रन बाकी के सभी प्लेयर के तुलना मे ज्यादा है | जिस कारण से हम खेल मे जो भी रन कीये है उसकी दृष्टि से विराट कोहली को T20 का बाप बोल सकते हैं ।

God Of T20 Cricket Captain India

विराट कोहली t20 का बाप है| इस मे कोई भी शक कि बात नही है , इसके भी कारण है क्योंकि विराट कोहली ने अभी तक के खेल मे 4008 रन बनाये हैं ,जो कि टीम मे से किसी भी सदस्य से रन मे आगे है, इस में विराट कोहली ने कम इनिंग में 4008 रन बनाए हैं । इसी रिकॉर्ड को देखते हुए भी विराट कोहली को T20 का बाप कहा जाता है |

तो अगर हम बात करेंआब आपके सवाल की, T20 ka baap kaun hai? | T20 का बाप कौन है ? तो हम बिना किसी संदेह के आपको कह सकते है कि t20 का बाप विराट कोहली है |

आप सब लोगों जानते है, t20 में अभी नये एक से एक ऐसे प्लेयर आये है जो ,अकेले ही मैच को जिताने का दम रखते हैं |तो हम सभी खिलाडी की भी जानकारी लेंगे , हम किन-किन कारणो की वजह से खिलाडी को t20 खेल मे का बाप का दर्जा दे सकते हैं । हम क्यों और किन करणो की वजह से किसी एक खिलाड़ी को t20 का बाप का दर्जा दे रहे हैं ।

क्रिकेट का बाप किसे कहा जाता है?

 इंडिया क्रिकेट का बाप विराट कोहली को कहा जाता है ,क्योंकि इंडिया की तरफ से खेल मे सबसे ज्यादा रन बना ने वाले विराट कोहली है | इस के साथ इन्होंने अंतरराष्ट्रीय t20 खेल में सबसे तेज 4008 रन पूरे किए हैं | यही कुछ वजह से t20 फॉर्मेट की कप्तान विराट कोहली को सौंपा गया है, वह अपने नेतृत्व में भारतीय टीम को चला रहे हैं । 

आपको आपके सवाल क्रिकेट का बाप किसे कहा जाता है? इसका जवाब मिला होगा | खेल के फील्ड में हमेशा चिता की तरह फुर्तीला होते हैं और सब लोगो का ध्यान खेल के समय अपनी और आकर्षित कर लेते हैं । यही वजह है इंडिया क्रिकेट का बाप विराट कोहली को माना जाता है । जब भी कोई कही भी इंडिया क्रिकेट को लेके बात होती है तो सबसे पहले विराट कोहली का ही नाम आता है |

सबसे मुख्य बात यह वह स्टाइलिस्ट और क्लासिक बैट्समैन है , जिसके चलते विराट कोहली को लाखों लोग फॉलो करते हैं| उन से काफी खिलाडी इंस्पायर होकर बहुत परफॉर्मेंस भी करते हैं । विराट कोहली ना केवल t20 में अच्छा परफॉर्मेंस करते हैं बल्कि टेस्ट और वनडे के खेल मे भी उनक योगदान है |

Who Is The Baap Of IPL 2023 ? | आईपीएल का बाप कौन है ?

 

T20 Baap Player List | ( T20 बाप प्लेयर लिस्ट )

t20 बाप प्लेयर का कारनामाt20 बाप प्लेयर का नाम
1. सबसे ज्यादा रनविराट कोहली
2. सबसे ज्यादा t20 रिकॉर्डविराट कोहली
3. सबसे ज्यादा t20 स्ट्राइक रन रेटसूर्यकुमार यादव (176.81)
4. सबसे ज्यादा छक्का (6)रोहित शर्मा (178)
5. सबसे ज्यादा चौके (4)पीआर स्टर्लिंग
6. सबसे ज्यादा t20 रनक्रिस गेल (175*)
7. सबसे ज्यादा विकेटड्वेन ब्रावो (556)
8. एक इनिंग में सबसे ज्यादा विकेटयूज़वेंद्र चहल , दीपक चहर , जेजे स्मिथ , मैकॉय , मेंडिस , फेनेल (6)
9. t20 बेस्ट फील्डररविंद्र जडेजा

T20 baap player list ( t20 बाप प्लेयर की सूची ‌)

t20 प्लेयर की लिस्ट मे आपको सभी प्लेयर्स को बाप का दर्जा दिया जा सकता है, परंतु ऊपर जो मैंने सूची दिया है उसमें से इसी एक ही खिलाडी को काबिलियत के वजह से उनको T20 के बाप प्लेयर की लिस्सूट में रखा गया है |अब हम देखते हैं t20 प्ले लिस्ट में कौन-कौन से प्लेयर शामिल है ।

01 सूर्यकुमार यादव

02 मोहम्मद रिजवानी

03 बाबर आजमी

04 एडेन मार्कराम

05 दाऊद मलान

06 आरोन फिंच

07 डेवोन कॉनवे

08 पथुम निसानका

09 मुहम्मद वसीम

10 मार्टिन गप्टिल

11 निकोलस पूरन

12 क्विंटन डी कॉक

13 रीज़ा हेंड्रिक्स

14 लोकेश राहुल

15 विराट कोहली

16 रोहित शर्मा

17 रासी वैन डेर डूसन

18 रहमानुल्ला गुरबाज़ी

19 ब्रैंडन किंग

20 रिले रोसौव

21 हज़रतुल्लाह

22 ग्लेन फिलिप्स

23 रिचर्ड बेरिंगटन

24 बेन डकेट

25 जॉर्ज मुन्से

26 जोस बटलर

27 पॉल स्टर्लिंग

28 ईशान किशन

29 डेविड मिलर

30 हैरी ब्रूक

ऊपर जो लिस्ट में आपको जितने भी प्लेयर दिख रहे हैं ,उन सभी को t20 में परफॉर्मेंस के हिसाब से लिस्पट मे रखा गया ।‌

Conclusion

दोस्तों उम्मीद है कि सभी आप लोगों को आपके T20 का बाप कौन है ? इस सवाल का जवाब मिल गया होगा | आप लोगों को इस लेख को पढ़ने में मजा आया होगा, तो इस लेख को अपने खेल प्रेमी दोस्त के साथ शेयर करें | आपके दोस्त भी T20 Ka Baap Kaun Hai ? इस सवाल का जवाब जान सके धन्यवाद ।

CSK Ka Baap Kaun Hai 2023 | सी एस के का बाप कौन है ?

FAQ : T20 Ka Baap Kaun Hai ?

T20 का बाप कौन है ?

T20 ka baap विराट कोहली है |इस के कारण जाने ने के लिये आपको उपर का लेख को पढना होगा |

क्रिकेट का बाप किसे कहा जाता है?

क्रिकेट का बाप विराट कोहली है |इस के कारण जाने ने के लिये आपको उपर का लेख को पढना होगा |

T20 Baap Player List

T20 Baap Player List मे बहुत सारे खिलाडी के नाम है इसके बारे मे उपर लेख मे जानकारी दी है |

Who Is The Baap Of IPL 2023 ?

Who Is The Baap Of IPL 2023 ? सबसे जादा पुछे जन वाला सवाल , Who Is The Baap Of IPL 2023 ? लिंक क्लिक करे ऑर जानकारी ले |

सी एस के का बाप कौन है ?

सी एस के का बाप कौन है ? सबसे जादा पुछे जन वाला सवाल ,सी एस के का बाप कौन है ? लिंक क्लिक करे ऑर जानकारी ले

Click to rate this post!
[Total: 1 Average: 5]